Ktm Duke लड़को की पहली पसंद केटीएम 200 ड्यूग को इस New Year कंपनी ने ऑफर के साथ पेश करने जा रही है। New Year के शुभ अवसर पर सभी कंपनियां अपनी अपनी बाइकों पर ऑफर लॉन्च करती है। जिसमें से केटीएम भी अपनी बाइक पर ऑफर लॉन्च कर रही है। इस ऑफर के तहत आप केटीएम को सबसे कम डाउन पेमेंट के साथ केटीएम को खरीद सकते हैं।
New Year Dhamaka Sale: KTM 200 Duke Down Payment
केटीएम 200 ड्यूक की कीमत 1,99,100 से (ऑन रोड कीमत) शुरू होती है। अगर आप इसे कम डाउन पेमेंट के साथ खरीद तो 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर खरीदते हैं। जिसे आप आसानी से हर महीने की तौर पर देखकर केटीएम 200 ड्यूक को अपने घर ले जा सकते हैं। इस संबंधीत और ऑफर, अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी केटीएम शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
KTM 200 Duke Specification
केटीएम 200 ड्यूक एक स्ट्रीट बाइक है जिसके चाहने वालों की संख्या बहुत है । इसे सबसे ज्यादा भारत में राइडिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोग और स्टाइलिंग दिखाने के लिए पसंद करते हैं। यह एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प के साथ मौजूद है। इसमें आपको 199.5cc BS6 सीसी का इंजन मिलता है। जो काफी पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ राइडिंग करने में बहुत मजा आता है। इसलिए केटीएम को लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
KTM 200 Duke Design
केटीएम अपनी सेगमेंट को ड्यूक 200 के साथ सबसे शक्तिशाली और उन्नत मोटरसाइकिल को विकसित किया है। यह मोटरसाइकिल 159 kg किलोग्राम के साथ इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.4 लीटर की आती है। केटीएम को स्टाइलिंग लुक देने के लिए इसमें एलईडी हेडलाइट को निखार है। इसके ईंधन टैंक को भी उभारा हुआ है। जो आगे की तरफ फैला हुआ नजर आता है। कुल मिलाकर यह देखने में काफी आक्रामक लगता है।
KTM 200 Duke Features
केटीएम 200 ड्यूक के साथ 5 इंच टीएफटी डिस्पले मिलता है। जिसमें काफी सारे रीड आउट को दर्शाये जाते हैं। जैसे टेकोमीट,स्पीडोमीटर,ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको आधुनिक फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
KTM 200 Duke Engine
केटीएम 200 ड्यूक को पावर देने के लिए इसमें 199 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर को जोड़ा गया है। जो 24.67 bhp की पावर और19.3 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ राइडर को स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर जैसे आधुनिक फीचर्स की सुविधा दी जाती है।
0 टिप्पणियाँ